सोनीपत | शिव युवा शक्ति संघ द्वारा कांवड़ियों के लिए सोमवार को 23वीं मोबाइल डिस्पेंसरी का विधायक सुरेंद्र पंवार ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सुरेंद्र पंवार संघ के बहुत पुराने सदस्य हैं। वह नियमित रूप से संघ के कामकाज में हिस्सा लेते हैं।
जन सुविधाओं में उनकी भागीदारी हमेशा रहती है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि तक सोनीपत से हरिद्वार तक रोजाना डिस्पेंसरी के माध्यम से कांवड़ियों का इलाज किया जाएगा। कैंप में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इसमें कांवड़ियों को हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि उनके सहयोगी भी बीच-बीच में कांवड़ शिविर में हिस्सा लेकर जरूरतमंद और साधकों की सेवा करते हैं। इस मौके पर निखिल मदान, मदन अत्री, राजेश पालीवाल, मुकेश शर्मा, राजगोपाल, जितेंद्र कुच्छल मौजूद रहे।



