गोहाना शहर के दो जोन में सफाई कराने का नप प्रशासन ने तीन महीने बाद टेंडर कर दिया है। इसके साथ ही नप ने एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी करके बुधवार से काम शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके तहत एजेंसी को दोनों जोन में सफाई करने के साथ ही कूड़े का उठान भी कराना होगा। वहीं पहली एजेंसी का टेंडर खत्म होने के बाद हटे अनुबंधित सफाईकर्मी सोमवार को नौकरी की मांग को लेकर नप की चेयरपर्सन से मिले। इस पर चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने उचित आश्वासन दिया।
नप प्रशासन ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए शहर के सभी 23 वार्डों को 4 जोन में बांटा हुआ है। इसके अलावा सफाई के लिए शहर को दो जोन में बांटा गया है। इनमें से पहले जोन में वार्ड 1 से 5 और दूसरे जोन में वार्ड 18 से 23 को शामिल किया गया है। इन दोनों जोन में सफाई करने का नप ने एक एजेंसी को बीते वर्ष टेंडर दिया था, लेकिन वह करीब सवा तीन महीने पहले खत्म हो गया था। उसके बाद से एजेंसी के तहत लगे 36 अनुबंधित सफाई कर्मचारी हटे हुए थे और वे लगातार नौकरी की मांग कर रहे थे। इसके अलावा दोनों जोन में नियमित सफाई भी नहीं हो रही थी।
इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन दोनों जोन में सफाई की निर्भरता नप के कर्मचारियों पर ही रह गई है। अधिकारी जरूरत अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा उन्हें सफाई के लिए एक-एक वार्ड में भेज रहे थे। इसी को लेकर अब नप ने एक एजेंसी को दोनों जोन का टेंडर दे दिया है। इस पर हटे अनुबंधित सफाई कर्मचारियों ने उन्हें नौकरी देने की चेयरपर्सन से मांग की। उन्होंने कहा कि वे तीन महीने से नौकरी की मांग कर रहे हैं। अब नया टेंडर हो गया है तो उन्हें उसके तहत नौकरी दिलाई जाए। बुधवार से शुरू कराई जाएगी जोन में सफाई : रजनी ^शहर के दो जोन में सफाई के लिए एजेंसी को टेंडर दे दिया है। नियमानुसार एजेंसी को सफाई के साथ कूड़े का उठान भी कराना होगा। पुरानी एजेंसी के तहत जो अनुबंधित सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे, प्रयास है कि उन्हीं से अब फिर कार्य कराया जाएगा। रजनी विरमानी, चेयरपर्सन, नगर परिषद गोहाना



