पं. रामधारी गौड़ की जयंती पर बाल भारती विद्यापीठ में लगेगा रक्तदान मेला

गोहाना :-22 अगस्त : लगातार चार बार गोहाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्वाचित और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. रामधारी गौड़ की जयंती पर 6 अक्तूबर को बाल भारती विद्यापीठ में रक्तदान मेला लगेगा। यह रक्तदान मेला भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में लगेगा।
पं. रामधारी गौड़ पहले संयुक्त पंजाब में 1962 और उसके बाद पृथक हरियाणा प्रदेश बनने पर 1967, 1968 और 1972 में गोहाना हलके के विधायक बने। उस दौरान वह प्रदेश सरकार में सिंचाई और बिजली मंत्री (आई.पी.एम.) भी रहे। रामधारी गौड़ ने हरियाणा बनने के 21 साल पहले 1945 में गोहाना में हरियाणा पब्लिक स्कूल स्थापित किया जो अब तक सफलतापूर्वक चल रहा है। अपने जीवनकाल में पं. रामधारी गौड़ ने इंग्लिश मीडियम के बाल भारती विद्यापीठ की स्थापना भी की।
भारत विकास परिषद और बाल भारती विद्यापीठ अब स्व. रामधारी गौड़ की जयंती पर 6 अक्तूबर को इस स्कूल में रक्तदान मेला लगाएंगे। इस रक्तदान मेले में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को उच्च क्वालिटी के हेलमेट भेंटस्वरूप प्रदान किए जाएंगे।



