भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में पति-पत्नी के दो जोड़ों सहित 59 ने बटोरा रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-19 अगस्त : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर सोनीपत मोड़ स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 59 नागरिकों ने रक्तदान किया। इनमें पति-पत्नी के दो जोड़े भी शामिल रहे।
रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि समाजसेवी सुलतान सैनी थे। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयुक्त संयोजन सुरेंद्र विश्वास और राजेश लठवाल ने किया। स्टार रक्तदाताओं में एडवोकेट दीपक मलिक ने 68वीं बार, राजन मल्होत्रा ने 53वीं बार और सुरेंद्र लठवाल ने 52वीं बार रक्तदान किया।
साथ-साथ रक्तदान करने वाले पति पत्नी सोनू और सीमा, सुशील कुमार और सुजाता रहे। नियमित रक्तदाताओं में नवीन, मनोज, सतीश वाल्मीकि, गुलाब सिंह, पंकज कुमार, प्रदीप सैनी, विकास, अमित, अनिल, सुनील, मोनू, प्रवीण, जितेंद्र मलिक, रवींद्र, मोहित, मोनू, शुभम, सुमित, अंकित आदि ने रक्तदान किया।
इसी रक्तदान शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा भूपेंद्र, दीपक, नृप, अभिषेक और नितिन रहे। इन सब ने पहली बार रक्तदान किया ।



