गीता विद्या मंदिर की छात्राओं कनिका, दीपांशी ने अपने हाथ से बनाई राखियां सी.एम. की कलाई पर बाँधी
गोहाना :-19 अगस्त : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर की दो छात्राओं को सोमवार को चंडीगढ़ स्थित संत कबीर निवास पर सी. एम. नायब सिंह सैनी की कलाई पर राखी बांधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।बालिकाओं ने अपने हाथों से तैयार राखियां सी. एम. को बांधी।
जिन दो छात्राओं ने सी.एम. के हाथ पर राखी सजाई, वे छात्राएं गीता विद्या मंदिर की कक्षा 7 की छात्रा कनिका और कक्षा 8 की छात्रा दीपांशी रहीं । ये छात्राएं अपने प्रिंसिपल अश्विनी कुमार, दो शिक्षिकाओं – कोमल जैन और रीना खासा के साथ सी.एम. को राखी बांधने के लिए गईं ।
दोनों छात्राओं ने सी.एम. को जो राखी बांधी, उसे उन बालिकाओं ने अपने हाथों से तैयार किया । सी.एम. ने छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों की खास तौर पर सराहना की। सैनी ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा ।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने बताया कि उनके पास एक दिन पहले रविवार को ही फोन कॉल आई। इस कॉल के माध्यम से सी.एम.कार्यालय ने विद्यालय की छात्राओं को प्रदेश के मुखिया को राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया गया ।
गीता विद्या मंदिर की छात्राओं ने नायब सिंह सैनी के रूप में प्रदेश के किसी सी. एम. को पहली बार राखी बांधी। इसी स्कूल की छात्राओं को 2023 में पी.एम. नरेंद्र मोदी को राखी बांधने का सुअवसर प्राप्त हुआ था।



