पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 63 नागरिकों ने शहीदों को रक्तदान से किया नमन
गोहाना :-16 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पंजाबी सेवा समिति का रक्तदान शिविर उपमंडल स्तर के राजकीय समारोह स्थल शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में लगा । इस रक्तदान शिविर में 63 नागरिकों ने अपने रक्त से शहीदों को रक्तदान कर किया नमन ।
पंजाबी सेवा समिति के शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य रहे | विशिष्ट अतिथि नगर पार्षद जतीश कपूर थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रदीप वधवा ने की। कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मबीर सैनी, एसडीएम. विवेक आर्य और नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। मार्गदर्शन समिति के वरिष्ठ सदस्य रमेश खुराना, जितेंद्र गेरा, शिलेंद्र कलूचा, के.एल.पिपलानी और ओ.पी. तनेजा ने किया।
स्टार डोनर्स में दिनेश ने 70वीं बार, सोनू ने 66वीं बार, राजेंद्र और मेहर सिंह में से प्रत्येक ने 40वीं बार, जितेंद्र ने 38वीं बार विकास ने 36वीं बार, मोहन लाल ने 34वीं बार, दीपक ने 29वीं बार रक्तदान किया। पंजाबी
सेवा समिति के सदस्यों में नरेंद्र धमीजा ने 63वीं बार, संजय अरोड़ा ने 43वीं बार, और सचिन कपूर ने 21वीं बार रक्तदान किया |
विशेष सहयोग संजय मेहंदीरत्ता,मनोज बजाज, सुरेंद्र विश्वास, प्रवीण खुराना, राहुल मेहंदीरत्ता, नमन आहूजा आदि का रहा।



