AdministrationBreaking NewsGohanaSocial

स्वतंत्रता दिवस पर मिल सकती है गोहाना को रेड लाइट की सौगात

गोहाना :-13 अगस्त : गोहाना को स्वतंत्रता दिवस पर रेड
लाइट की सौगात मिल सकती है। पोल पहले लगाए जा चुके हैं। उन पर रेड लाइट स्थापित करने का कार्य मंगलवार को प्रारंभ कर दिया गया। नगर परिषद का प्रयास है कि पहले चरण में चार मुख्य प्वाइंट्स पर रेड लाइट को जल्दी से जल्दी चालू कर दिया जाएगा। नगर परिषद की योजना बाद में रेड लाइट के साथ सी.सी.टी. वी. कैमरे लगाने की भी है।

45 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद रेड लाइट लगा रही है। पहले चरण में अंबेडकर चौक, भगवान परशुराम चौक, दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक और रोहतक रोड पर सेक्टर 7 के मोड़ पर रेड लाइट लगाई जाएंगी। नगर परिषद की योजना दूसरे चरण में पानीपत चुंगी और पुराने बस स्टैंड पर शहीद स्मारक सहित दूसरे प्रमुख स्थानों पर भी रेड लाइट लगाने की है ।

गोहाना शहर में जो रेड लाइट लगाई जा रही हैं, वे अल्ट्रा-मॉडर्न हैं। चारों रेड लाइट एप से नियंत्रित होंगी। प्रत्येक रेड लाइट ट्रैफिक पुलिस के एक-एक अधिकारी के मोबाइल फोन से कनेक्ट होंगी । वे अधिकारी अपने मोबाइल फोन से उस रेड लाइट को कंट्रोल कर सकेंगे।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

रेड लाइट को क्रॉस करने वालों की भी अब खैर नहीं होगी। रेड लाइट के साथ जल्दी ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। इससे यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोग तीसरी आंख में कैद हो जाएंगे। ऐसे लोगों को अब सीधे उनके घरों पर चालान भेज दिए जाएंगे।

नगर परिषद का कहना है कि गोहाना शहर में रेड लाइट लगने से अब यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। अधिकारी इस कोशिश में हैं कि इसी स्वाधीनता दिवस पर रेड लाइट का श्रीगणेश हो जाए। 15 अगस्त तक संभव नहीं हुआ तो उसके बाद भी जल्दी से जल्दी प्रारंभ करने का लक्ष्य रहेगा ।

पहले चरण में चार प्वाइंट्स पर रेड लाइट प्रारंभ की जाएंगी। आवश्यकता होने पर बाद में अन्य प्वाइंट्स पर भी रेड लाइट्स लगाई जाएंगी। रेड लाइट के साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी है। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर सीधे चालान पहुंच जाएंगे।

रजनी इंद्रजीत विरमानी, चेयरपर्सन, नगर परिषद, गोहाना

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button