Breaking NewsGohanaSocialरक्तदान

भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 30 ने किया रक्तदान, बारिश से बाधित हुआ शिविर

गोहाना :-12 अगस्त : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर बारिश से बाधित हो गया तथा वर्षा के अचानक तेज होने पर बीच में रोक देना पड़ा । इस शिविर में 30 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 227 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक की टीम पहुंची। नियमित रक्तदाताओं में फूल सिंह, अमित, विजय, कप्तान, सुंदरपाल, राजेश सहगल, विकास, रवि, सुमित दूहन, राम निवास, सुनील, मनोज, प्रवीण आदि ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा अशोक मलिक, अशोक कुमार, प्रेम, साहिल दांगी, सुनील कुमार आदि रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button