Breaking NewsGohanaPatriotismरक्तदान

गोहाना के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि

गोहाना :-11 अगस्त : गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य उस रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि होंगे जिसे स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को पंजाबी सेवा समिति द्वारा शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप वधवा करेंगे। परियोजना निदेशक संजय अरोड़ा और रमन भाटिया होंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button