गंगाणा गांव में लगे रक्तदान शिविर में 4 महिलाओं समेत 40 ने किया रक्तदान
गोहाना :-11 अगस्त : रविवार को गंगाणा गांव के हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में चार महिलाओं समेत 40 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। यह शिविर चौ. लहरी सिंह एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया गया ।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल मनजीत सिंह ने की। उन्होंने 7वीं बार रक्तदान किया । संयोजक जयदीप पौडिया ने तीसरी बार रक्तदान किया । मुख्यातिथि समाजसेवी रवींद्र जागलान थे। विशिष्ट अतिथि मुंडलाना पंचायत समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन राकेश कुमार के साथ समाजसेवी विशेष चहल थे। राकेश कुमार ने 28वीं बार रक्तदान किया ।
फैमिली डोनर्स में अनिल कुमार ने अपनी चाची रेखा के साथ रक्तदान किया। साक्षी ने अपनी भाभी पिंकी के साथ रक्तदान किया। दिनेश ने अपनी पत्नी सुमन के साथ रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में प्रविंद्र, राजेंद्र, संदीप, सिकंदर, राहुल, प्रवीण, अमित, ईश्वर और कैप्टन ने रक्तदान किया । शिवम, सुमित और सचिन ने पहली बार रक्तदान किया| शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग गोविंद शर्मा, संदीप पन्नू, कविता रानी, प्रेम और सुमित्रा का रहा।



