श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन पर लायंस क्लब गोहाना सिटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 51 ने किया रक्तदान
गोहाना :-11 अगस्त : चंडीगढ़ के भागवत व्यास और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन पर रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर लायंस क्लब – गोहाना सिटी (एल.सी.जी.सी.) द्वारा पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में लगाया गया। इस शिविर में 51 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर की संयुक्त अध्यक्षता एल. सी. जी. सी. के अध्यक्ष संजय मंगल और श्री श्री मुकंद हरि कथा समिति के अध्यक्ष राम निवास गुप्ता ने की। परियोजना निदेशक दिनेश मित्तल और सह परियोजना निदेशक अनिल गोयल रहे। सानिध्य स्वयं श्री श्री मुकंद हरि का रहा जिन्होंने रक्तदाताओं को आशीर्वाद भी दिया ।
श्याम सुंदर जिंदल ने 138वीं बार और महेंद्र भारद्वाज ने 61वीं बार रक्तदान किया। 70वीं बार रक्तदान करने वाले संजय गर्ग ने अपने भाई राजेश गर्ग, दोनों बेटों-शुभम गर्ग और अक्षय गर्ग के साथ रक्तदान किया। एल.सी.जी.सी. की ओर से अध्यक्ष संजय मंगल ने 56वीं बार, सदस्य सुमेर जैन ने 34वीं बार, पंकज गर्ग ने 30वीं बार, सुमित गर्ग ने 16वीं बार, डॉ. राकेश रोहिल्ला और ब्रजमोहन में से प्रत्येक ने 11 वीं बार तो अंकित गर्ग ने 8वीं बार रक्तदान किया ।
श्री श्री मुकंद हरि कथा समिति की तरफ से प्रवीण कुमार ने 28वीं बार नवीन शर्मा ने 13वीं बार और कमल गोयल ने तीसरी बार रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में संत लाल शर्मा, नरेश बंसल, दीपक गोयल, मनीष गोयल, संजय गोयल, शीशपाल गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।



