बुटाना के शिव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में बुटाना बारहा के अध्यक्ष समेत 53 ग्रामीणों ने किया रक्तदान
गोहाना :-8 अगस्त : गोहाना-जींद मार्ग पर बुटाना गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के रामसर धाम में गुरुवार को भंडारे के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । इस शिविर में बुटाना बारहा के अध्यक्ष राजेंद्र कुंडू सहित 53 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। कुंडू ने 10वीं बार रक्तदान किया ।
रामसर धाम के पांचवें वार्षिकोत्सव पर लगे शिविर में रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. दीक्षा की टीम आई । यह टीम ए.सी. बस के साथ पहुंची। इसी बस में ग्रामीणों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर की
अध्यक्षता डॉ. सोनू कुंडू ने की। उन्होंने अपने बड़े भाई जयभगवान कुंडू के साथ रक्तदान किया । मुख्य अतिथि बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल रहे। विशिष्ट अतिथि कथूरा खंड के कांग्रेस डेलीगेट डॉ. कपूर सिंह नरवाल, बुटाना गांव के सरपंच मनोज कुंडू और केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल रहे।
सोनीपत जिला परिषद के जिला पार्षद विकास बुटाना ने 34वीं बार पूर्व सरपंच बलदेव सांगवान ने 11वीं बार और दिव्यांग मनजीत ने छठी बार रक्तदान किया। एकमात्र महिला रक्तदाता नीतू ने पहली बार रक्तदान किया । नियमित रक्तदाताओं में संजीत, नवीन, दिनेश और प्रवेश कुंडू ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा विकास, रवींद्र, रोहित, आनंद, अशोक, मोहन और सुखदेव रहे।



