Breaking NewsGohanaरक्तदान
बुटाना गांव के शिव मंदिर में 8 को लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-6 अगस्त : बुटाना गांव स्थित शिव मंदिर के रामसर धाम में 8 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से आने वाली ए.सी. बस में लगेगा। रक्तदान शिविर के साथ खुला भंडारा भी आयोजित होगा। अध्यक्षता डॉ. सोनू कुंडू करेंगे। मार्गदर्शन बुटाना बारहा के अध्यक्ष राजेंद्र कुंडू, सरपंच मनोज कुमार और पूर्व सरपंच श्रीभगवान के साथ राजेश कुंडू का रहेगा ।



