Breaking NewsGohanaSocialरक्तदान
लायंस क्लब गोहाना सिटी श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन पर लगाएगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-5 अगस्त : चंडीगढ़ के कथा व्यास और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन पर 11 अगस्त को लायंस क्लब- गोहाना सिटी (एल. सी. जी. सी.) द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन के उसी कक्ष में लगेगा जिसमें इस समय रोज शाम को स्वयं श्री श्री मुकंद हरि श्री राम कथा का वाचन कर रहे हैं।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता एल. सी.जी.सी. के अध्यक्ष संजय मंगल करेंगे। संयोजन सचिव प्रवीण मित्तल और कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश गोयल का रहेगा। मार्गदर्शन क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोयल करेंगे। परियोजना निदेशक दिनेश मित्तल और सह परियोजना निदेशक अनिल गोयल होंगे।



