राजस्थान चुनाव पर कुलदीप-रणदीप में जुबानी जंग ; बिश्नोई बोले समाज को पार्टी से जोड़ूंगा, सुरजेवाला का जवाब भाजपा की दाल जूतों में बंटती है
कुलदीप ने कहा कि मैं जिंदगी से पहली बार कांग्रेस शब्द से दूर हुआ। जब हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई, तब भी हमने कहा कि हरियाणा में असली कांग्रेस भजनलाल कांग्रेस है, हुड्डा कांग्रेस नहीं।
हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है। सह प्रभारी बनते ही उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और वहां के बिश्नोई समाज को जल्द ही भाजपा के साथ जोड़ने के लिए रणनीति बनाने की बात कही।
दूसरी ओर राजस्थान के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि वहां पर भाजपा की दाल जूतों में बंटती है।
कुलदीप ने चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही राजस्थान चुनाव प्रभारी नीतिन पटेल के साथ मीटिंग होगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी कि जोन बांटे जाए या कोई और योजना बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हर भर्ती का पेपर लीक होता है। सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। बिश्नोई समाज का बड़ा विश्वास हमारे परिवार पर है। उसे भाजपा के साथ जोड़ूंगा।
जिंदगी में पहली बार कांग्रेस शब्द से दूर रहा
कुलदीप ने कहा कि मैं जिंदगी से पहली बार कांग्रेस शब्द से दूर हुआ। जब हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई, तब भी हमने कहा कि हरियाणा में असली कांग्रेस भजनलाल कांग्रेस है, हुड्डा कांग्रेस नहीं। इसलिए पार्टी का नाम हरियाणा जनहित कांग्रेस भजनलाल रखा था। मेरे खिलाफ बोलने के लिए किसी के पास कुछ नहीं। इसलिए मनगढ़ंत बात बनाते रहे हैं।
चुनाव होने के कारण लगाई पौध
राहुल गांधी के धान लगाने के सवाल पर कहा कि वे लोकसभा चुनाव सिर पर दिखने के कारण धान लगा रहे हैं, उनसे पहले कौन धान लगाता है। हरियाणा में तीसरी बार भी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। वह खुद हिसार से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। बाकी पार्टी जो फैसला लेगी, वो मान्य होगा। कुलदीप ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले बिश्नोई समाज को केंद्र में ओबीसी सूची में लाकर रहूंगा। ये वादा मैं जांभा में मंच से कहकर आया हूं।
महारानी को लगाया खुड्डे लाइन
रणदीप सुरजेवाला ने कुलदीप बिश्नोई के चुनाव सह प्रभारी बनने पर कहा कि राजस्थान में भाजपा की दाल जूतियों में बंटती है। पहले राजस्थान के भाजपा नेता ये तय कर लें कि उनका नेता कौन है। पीएम और अमित शाह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बार- बार भेजते हैं, लेकिन उन्हें वहां के लोग पसंद नहीं करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और महारानी वसुंधरा राजे को खुड्डे लाइन लगाया हुआ है। एक और साथी सतीश पूनिया को भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष से हटा दिया। राजेंद्र सिंह राठौड़ हर रोज मुख्यमंत्री बनकर सो जाते हैं और हर रोज हटा देते हैं। इसलिए भाजपा की दाल जूतों में बंटती है, इसे कुलदीप बिश्नोई दुरुस्त नहीं कर सकते।