भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में पिता-पुत्र सहित 48 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 5 अगस्त : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर गोहाना के सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में पिता-पुत्र की जोड़ी समेत 48 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 227 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम पहुंची। मुख्य अतिथि 137 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल रहे ।
इस शिविर में ठेकेदार सुरेंद्र सिंह ने 14वीं तो उनके बेटे साहिल ने 13वीं बार रक्तदान किया । रभड़ा गांव के सरपंच रवि कुमार ने 10वीं बार रक्तदान किया । फौज से मिलाप कुमार ने 15वीं बार रक्तदान किया। एकमात्र महिला रक्तदाता सुदेश रहीं । नियमित रक्तदाताओं में सोमबीर, सन्नी बंसल, विवेक मोर, रवींद्र, राजेश, हनीफ, बलराम, सुरेंद्र, नवीन, मोनू, प्रवीण, संदीप, जगतार, प्रीतम और साहिल ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदाता का खाता खोलने वाले युवा मनीष, रोहतास, अमर और संतोष रहे।



