आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर गोहाना में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 ने किया रक्तदान
गोहाना :-4 अगस्त : सोनीपत की किसान पंचायत सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को पतंजलि सेवा समिति की गोहाना इकाई द्वारा रविवार को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर आई.टी. आई. की गली के मोड़ पर लगाया गया। इस शिविर में 70 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता किसान पंचायत सेवा समिति के जिला अध्यक्ष कुलदीप दूहन और पतंजलि योग समिति की गोहाना इकाई के प्रभारी पंकज जैन ने की। संयोजन पतंजलि योग समिति के इकाई रक्तदान प्रभारी सुरेश पांचाल और जिला सोनीपत ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष सहरावत ने किया ।
मुख्यातिथि भारत स्वाभिमान के मंडल प्रभारी राम प्रकाश हुड्डा और विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी श्रीभगवान गुप्ता के साथ पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयानंद रहे । रक्तदान शिविर में अमित ने अपनी पत्नी अंजू के साथ जुड़वां बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान किया। प्रदीप दूहन, मनोज मान, राजेश, सुंदर, रमेश, मनोज, आशीष, नरेंद्र, सत्य नारायण, प्रशांत, पवन, मोहित, डॉ. नरेश मलिक, डॉ. अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि ने भी रक्तदान किया ।
रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. निशु नैन की टीम ए.सी. बस के साथ पहुंची। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रवींद्र मलिक, डॉ. सुरेश सैनी, प्रदीप दूहन, सेशन मलिक और डॉ. नरेश मलिक का रहा। समिति की टीम ने प्रेम सिंगला और आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में पौधारोपण भी किया।



