गोहाना में निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 97 ने किया रक्तदान
गोहाना :-4 अगस्त : निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को महम रोड पर स्थित गोहाना ब्रांच के सत्संग भवन में वार्षिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में दो महिलाओं समेत 97 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक से डॉ. सृष्टि और डॉ. प्रियंका की टीम पहुंची।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर के इंचार्ज और ज्ञान प्रचारक विनोद खन्ना थे । विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत विरमानी, डॉ. नरेश अरोड़ा और दीपक बिष्ट रहे जब कि अध्यक्षता निरंकारी मिशन की गोहाना ब्रांच के मुखी मुंशी राम अरोड़ा ने की। संयोजन सेवा दल के इकाई संचालक सन्नी निरंकारी ने किया ।
मार्गदर्शन 227 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा |फैमिली डोनर्स में राजेश बुद्धिराजा ने 78वीं तो उनके बेटे सैम बुद्धिराजा ने 8वीं बार रक्तदान किया। 39वीं बार रक्तदान करने वाले एडवोकेट राजेश चहल के साथ उनकी बेटी प्रियांशी चहल ने पहली बार रक्तदान किया । 10वीं बार रक्तदान करने वाले अशोक छिछड़ाना के साथ उनके भाई कृष्ण छिछड़ाना ने पहली बार रक्तदान किया । तीसरी बार रक्तदान करने वाले हार्दिक कथूरिया के साथ उनके पापा इंद्रजीत कथूरिया ने पहली बार रक्तदान किया। सगे भाइयों में बंटी ठकराल ने 44वीं बार तो निशु ठकराल ने 26वीं बार रक्तदान किया। दूसरी महिला रक्तदाता अंकिता बना रहीं । आहुति टीम ने बंटी निरंकारी ने 39वीं बार, सागर सेतिया ने 58वीं बार और साहिल बरोदा ने 10वीं बार रक्तदान किया । स्टार रक्तदाताओं में सतीश जौली ने 62वीं बार, सुशील माहरा ने 52वीं बार, कृष्ण छिछड़ाना ने 34वीं बार, हेमनेंद्र ने 37वीं बार, सीलक राम बरोदा ने 31वीं बार, कृष्ण कुमार ने 25वीं बार, सचिन कुमार ने 23वीं बार, जोगेंद्र महमूदपुर ने 20वीं बार, कमल रोहिल्ला ने 17वीं बार, नरेश और नरेश आहुलाना कुलदीप रभड़ा ने 16वीं तो जगत सिंह ने 15वीं बार रक्तदान किया।



