करनाल पहुंची कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा ने पूर्व CM हुड्डा द्वारा चलाए जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम पर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है और न ही उनके अध्यक्ष पद पर रहते हुए कार्यक्रम को लेकर कोई सलाह-मशविरा लिया गया। हो सकता है कि हाईकमान से पूछकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हो।
भर्ती में छाती नापने को बताया मजाक
सैलजा ने कहा कि ऐसा कभी कहीं पर नही सुना था कि फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती में महिला प्रतिभागियों की चेस्ट पुरुष रेंजर्स द्वारा नापी जाती हैं, लेकिन यह एक भद्दा मजाक बेटियों के साथ किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या ऐसे ही बेटी बचाओ और बेटियों की इज्जत होती है। इस सरकार के पास किसी भी वर्ग के लिए कोई क्लेयरिटी नहीं है और न ही कोई विकास है।
गठबंधन पर भी साधा निशाना
सैलजा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्वलंत मुद्दा युवाओं का है। दो लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्ती ही नहीं कर पाई है। युवाओं के पेपर तो लिए जाते हैं, लेकिन वे लीक हो जाते हैं। युवाओं के साथ सरकार ने बड़ा धोखा किया है। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले केजरीवाल दिल्ली और पंजाब को देख लें, वहां पर नशा कितना है।
अंबाला में उपचुनावों पर संशय
कुमारी सैलजा ने अंबाला लोकसभ उपचुनाव को लेकर संशय जताया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव हो भी सकता है और नहीं भी। अगर वहां चुनाव हो जाते हैं तो हम बिल्कुल तैयार है, कार्यकर्ता भी तैयार है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिला है।