Breaking NewsGohanaSocialरक्तदान

निरंकारी सत्संग भवन में लगने वाले रक्तदान शिविर का गोहाना के मेन बाजार के दुकानदारों को दिया न्यौता

 

गोहाना :-2 अगस्त : गोहाना-महम मार्ग पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शुक्रवार की शाम को निरंकारी मिशन की टीम ने मेन बाजार में शॉप-टू-शॉप संपर्क करते हुए दुकानदारों को रक्तदान शिविर का न्यौता दिया। निरंकारी मिशन शहर के अपने सत्संग भवन पर रविवार को गोहाना ब्रांच का सालाना रक्तदान शिविर लगाने जा रहा है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन निरंकारी माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी के सानिध्य में होगा। सेवादल संचालक सन्नी निरंकारी के अनुसार इस रक्तदान शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। निरंकारी मिशन की टीम इस रक्तदान शिविर के लिए दुकानदारों को व्यक्तिगत निमंत्रण देने में जुट गई है। इस अभियान की शुरुआत मेन बाजार में रोहतक गेट से की गई। दर्शन लाल बत्रा की टीम में हार्दिक निरंकारी, सोनू आहूजा, वीरेंद्र बब्बर आदि रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button