गोहाना के देवीपुरा स्थित शिव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों सहित 45 ने किया रक्तदान
गोहाना :-2 अगस्त : गोहाना के देवी नगर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर रक्तदान शिविर लगाया गया ।
युवा कांवड़ सेवा समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया । कुल 45 नागरिकों ने रक्तदान किया। इनमें से 7 रक्तदाता महिलाएं रहीं।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य गोहाना नगर परिषद के पूर्व नगर पार्षद अशोक वर्मा का रहा। अध्यक्षता राजेश गर्ग ने की। संयोजन अनिल वर्मा ने किया ।
शिविर में तीन भाइयों-सुरेश कुमार, अनिल कुमार और राजेश कुमार ने अपने-अपने परिवारों के साथ रक्तदान किया। सुरेश के साथ उनकी पत्नी कृष्णा देवी, बेटे सतीश और बहू मीनाक्षी और बेटे विकास ने रक्तदान किया। अनिल के साथ उनके दो पुत्रों-राहुल और अरविंद ने रक्तदान किया |राजेश के साथ उनके दो बेटों-विजय और आशीष ने रक्तदान किया। पांच अन्य महिला रक्तदाता-रेखा बागड़ी, रेखा दुग्गल, सुमन, सुमन देवी और नान्ही देवी रहीं ।
सेना से नरेश कुमार और अश्विनी कुमार ने रक्तदान किया। स्टार रक्तदाताओं में सुनील वर्मा ने 44वीं बार और अंकित सैनी ने 21वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में अनिल गहलावत, राकेश, राहुल पांचाल, रिंकू, सुरेश, सुनील कुमार, सागर और जगमोहन ने रक्तदान किया।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग सुभाष पांचाल, गौरव दहिया, सोहन स्वामी और जोनी ढ़ोर ने किया ।



