Breaking NewsGohanaHealthSocialरक्तदान
आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन 4 अगस्त पर गोहाना में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-1 अगस्त : पतंजलि योग समिति की गोहाना इकाई तथा किसान पंचायत की सोनीपत जिला इकाई आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर 4 अगस्त को शहर में रक्तदान शिविर लगाएंगे । यह शिविर रोहतक रोड पर आई.टी.आई. को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर लगेगा । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता किसान पंचायत की सोनीपत जिला इकाई के जिला अध्यक्ष कुलदीप दूहन करेंगे। यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा तथा दोपहर बाद दो बजे तक जारी रहेगा। गुरुवार को यह शिविर आयोजित करने का निर्णय दोनों संगठनों के
प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में होगा। बैठक का संयोजन पतंजलि योग समिति की गोहाना इकाई के अध्यक्ष पंकज जैन और किसान पंचायत के जिला अध्यक्ष कुलदीप दूहन ने किया। इस बैठक में डॉ. सुरेश सैनी, रवींद्र मलिक, अनिल मलिक, विजय चौहान, सुरेश पांचाल आदि भी पहुंचे |



