गोहाना के महम रोड पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में 4 को लगेगा वार्षिक रक्तदान शिविर
गोहाना :-31 जुलाई : गोहाना -महम मार्ग पर विश्वकर्मा चौक में स्थित निरंकारी सत्संग भवन में 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक वार्षिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर कई वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में ब्रह्मलीन हुए सेवादल के 7 सेवादारों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। यह जानकारी सेवादल के स्थानीय संचालक सन्नी निरंकारी ने दी।
सन्नी निरंकारी के अनुसार रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि विनोद खन्ना होंगे। वह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर के संयोजक और ज्ञान प्रचारक हैं। शिविर की अध्यक्षता निरंकारी मिशन की गोहाना ब्रांच के मुखी मुंशीराम अरोड़ा करेंगे। बाबा गुरुबचन सिंह जी के शहीदी दिवस पर दिल्ली में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस पर हर साल रक्तदान शिविर लगता है। उस के पश्चात मिशन की अलग-अलग शहरों की शाखाएं विभिन्न तिथियों पर अपने यहां रक्तदान शिविर लगाती हैं।
सेवादल के इकाई संचालक सन्नी निरंकारी का कहना है 4 अगस्त की तिथि गोहाना ब्रांच के लिए अविस्मरणीय है। उस दिन 2013 में रोहतक के समागम से सेवादार की वर्दी में वापस लौट रहे चोपड़ा कॉलोनी के 7 नागरिक एक सड़क हादसे में मौत के शिकार हो गए थे। उनमें एक परिवार के 4, दूसरे परिवार के दो और तीसरे परिवार के एक सदस्य थे।तभी से हर साल उन सब दिवंगत सेवादारों को निरंकारी मिशन सत्संग में श्रद्धांजलि अर्पित करता है।



