भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 31 ने किया रक्तदान
गोहाना:-29 जुलाई : सोमवार को भागराम ट्रस्ट ने अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में आयोजित किया । इस शिविर में 31 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्त के संकलन के लिए झज्जर जिले के बाढ़सा गांव में स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के ब्लड बैंक से डॉ. साक्षी बत्रा की टीम पहुंची।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता मेजबान ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. भगवान दास मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप सेतिया थे। संयोजन 227 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता ने किया।
नियमित रक्तदाताओं में डॉ. दीपक, कप्तान सिंह, विक्रम, अजय, मनजीत, संदीप, वीरेंद्र, रणबीर, अजय, कृष्ण, मोहित, जसबीर, अमित, सुनील, सतीश, प्रवीण आदि ने किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा दलशेर, सतीश, मनजीत और श्याम लाल रहे ।



