सैनीपुरा गांव में आयोजित कांवड़ शिविर के शुभारंभ पर ससुर-बहू समेत 32 ने किया रक्तदान
गोहाना :-24 जुलाई : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित सैनीपुरा गांव के शिव मंदिर में बुधवार को कांवड़ शिविर प्रारंभ किया। शिविर को रक्तदान शिविर के साथ प्रारंभ किया गया। इस शिविर में ससुर और बहू समेत 32 ग्रामीणों ने रक्तदान किया ।
यह कांवड़ शिविर ग्राम पंचायत, शिव मंदिर कमेटी और शिव शंकर सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में लगा । शिविर की अध्यक्षता गांव के सरपंच कर्मबीर सैनी, कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सैनी और ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश सैनी ने की। शिविर की आयोजन समिति वीरेंद्र सैनी, रामकरण, भगत राम और डॉ. स्वराज पर आधारित रही ।
मुख्य अतिथि गोहाना की निगरानी कमेटी के पूर्व संयोजक गुलशन विरमानी थे। रक्तदान शिविर में सत्यवान चहल ने 95वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनकी पुत्रवधू पूजा सैनी ने पहली बार रक्तदान किया। सरपंच कर्मबीर सैनी की पत्नी लक्ष्मी सैनी ने भी रक्तदान किया ।
नियमित रक्तदाताओं में पंकज सैनी, सुनील सैनी, जीतेंद्र कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, दीपक
कुमार, विशाल खोखर और वीर सिंह ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिग्गज भाजपा
नेता तीर्थ सिंह राणा, परमवीर सैनी और प्रवीण कश्यप
भी पहुंचे ।



