गोहाना | बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शनिवार को गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर व आपातकालीन विभाग का जायजा लिया। इसके साथ ही मरीजों से बातचीत करके चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। यहां सुविधाओं का टोटा देख विधायक न केवल भड़के, बल्कि चिकित्सा अधिकारियों को भी फटकार लगाई। यही नहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
महिला मेडिकल कॉलेज में हर रोज 2300 से 2500 मरीजों की ओपीडी होती है। यहां स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की तरफ से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का दावा किया जाता है। इसके बावजूद हाल ही में गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक को शिकायत मिली थी कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसी को लेकर विधायक जगबीर सिंह मलिक शनिवार को अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन व सर्जरी विभाग की ओपीडी का निरीक्षण किया।
इसके बाद ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी विभाग व आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया। महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रू व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज परिहार भी मौके पर पहुंचे।
^महिला मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाएं न मिलने की शिकायत मिली थी। अब निरीक्षण किया तो वहां पता चला कि ओपीडी से लेकर आपातकालीन विभाग तक मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद आकर यहां का दौरा करें और यहां आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दिलाएं। -जगबीर सिंह मलिक, कांग्रेस विधायक, गोहाना।



