GohanaHealth

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

गोहाना फव्वारा चौक पर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की गोहाना इकाई द्वारा कांवड़ भंडारा के शुभारंभ पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि अशोक जैन ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति एक बार रक्तदान करने के तीन महीने बाद दोबारा से रक्तदान कर सकता है।
इसलिए जब भी अवसर मिले, हमें बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। शिविर में तनूजा पराशर, राजेश गुप्ता, मधुर, प्रदीप, संदीप जैन, रोहताश सैनी, अमन, राजेंद्र, जगदीश, राकेश, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र, राहुल, पंकज, बादल, ओमप्रकाश, सुमित, नरेंद्र, रोहित आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रविंद्र जैन, सन्नी, विजय गोयल, भोला ठाकूर, बंटी हंस, सुरेंद्र जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button