साहित्यकार और कवि कृष्ण कुमार निर्माण के हिंदी काव्य संग्रह “शब्द बोलते हैं’ का विमोचन

गोहाना :-30 जून : क्षेत्र के बरोदा गांव के साहित्यकार और कवि कृष्ण कुमार निर्माण के हिंदी काव्य संग्रह. “शब्द बोलते हैं” का विमोचन दिल्ली के पालम स्थित साहित्यिक सभागार में हुआ । निर्माण हरियाणा शिक्षा विभाग में द्वितीय श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कीर्ति काले ने की।विशेष अतिथि डॉ. एम. सी. भगत रहे और मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कल्याणे रहे। मंच संचालन वरिष्ठ कवि पंकज जैन और करिश्मा जैन ने किया। कमलेश कुमार पालीवाल ने “शब्द बोलते हैं काव्य संग्रह के बारे में बोलते हुए कहा कि जब काव्य संग्रह को पढ़ते हैं तो ऐसा लगता है कि पाठक वैचारिक दुनिया में प्रवेश कर गया है और निर्माण की कविताएं पाठक के मन-मस्तिष्क को झकझोर कर रख देती हैं। वहीं कई सामाजिक समस्याओं की ओर इशारा करने के साथ लड़ने की ताकत पैदा करने का काम करती हैं। साहित्य जगत में कृष्ण कुमार निर्माण एक स्थापित हस्ताक्षर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। कार्यक्रम के आयोजक और प्रकाशक हरि प्रकाश पांडेय ने कहा कि “शब्द बोलते हैं” काव्य संग्रह अपने आप में हिंदी साहित्य का सितारा साबित होगा। “शब्द बोलते हैं “काव्य संग्रह के रचयिता कृष्ण कुमार निर्माण को इस अवसर पर सम्मान पत्र, अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। कृष्ण कुमार निर्माण “हिंदी श्री” सम्मान समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं और इनकी रचनाएं निरंतर देश भर की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। वह हिंदी और हरियाणवी में लिखते हैं।”ताऊ के तीर” और “भली करेंगे राम” शीर्षक से इनके स्तम्भ भी निरंतर छपते रहते हैं ।