Breaking NewsEducationGohanaSocial
समर एडवेंचर फॉर दि मेरिटोरियस स्टूडेंट्स कैंप में मनाली गए गोहाना के 43 विद्यार्थी
गोहाना :-21 जून : हरियाणा सरकार मेधावी बच्चों के लिए इस बार हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली में समर एडवेंचर फॉर दि मेरिटोरियस स्टूडेंट्स आयोजित कर रही है। इस स्पेशल कैंप में रोडवेज की बस से जाने के लिए शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड से 43 बच्चों का समूह गया। जो 43 विद्यार्थी मनाली भेजे गए हैं, उनमें से 26 लड़कियां और 17 लड़के हैं। इस दल के साथ संरक्षक के रूप में शिक्षिका ममता सांगवान और शिक्षक जसमेर सिंह गए हैं।
कैंप में गए विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी गोहाना शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने दिखाई |
उन्होंने सफल, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।


