Breaking NewsEducationGohanaSocial
नारी शक्ति सेवा संगठन की टीम ने दिव्यांग बच्चों के लिए भेंट किया वाटर डिस्पेंसर
गोहाना :-18 जून : नारी शक्ति सेवा संगठन की टीम पुरानी अनाज मंडी की रेलवे कॉलोनी स्थित स्नेह स्पेशल स्कूल में पहुंची। वहां निर्जला एकादशी के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए रेफ्रिजरेटर युक्त वाटर डिस्पेंसर भेंट किया गया। टीम का नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष पूजा जिंदल ने किया। उनके साथ बाला तायल, राजबाला गोयल, मीनू गोयल, सीमा गोयल, नीतू जिंदल, रीना जिंदल, सीमा जैन आदि सदस्य भी पहुंचीं। अध्यक्ष पूजा जिंदल ने बताया कि स्नेह स्पेशल स्कूल के बच्चों को वाटर डिस्पेंसर संगठन की सदस्य चंद्रो देवी जिंदल पत्नी स्व. राम करण जिंदल की स्मृति में भेंट किया गया। उनकी कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी ।


