Breaking NewsEducationGohana
नीट में 697 अंक लेने वाले अनिकेत को आशीर्वाद देने पहुंचे बरोदा के विधायक
गोहाना :-17 जून : बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल सोमवार को अपने हलके के गांव रुखी में पहुंचे। उन्होंने नीट – यू. जी. में 720 में से 697 अंक प्राप्त करने वाले इस गांव के अनिकेत चहल पुत्र तलवीर चहल को आशीर्वाद दिया । इंदुराज नरवाल ने कहा कि अनिकेत चहल की ऑल इंडिया रैंक 2398 रही। इस मेधावी विद्यार्थी ने इसी वर्ष सी.बी.एस.ई. की कक्षा 12 की परीक्षा राजस्थान के सीकर जिले से 92 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की।


