Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के चौ. देवीलाल चौक और पंजाबी कॉलोनी में रोपे 24 नए पौधे
गोहाना :-16 जून : समाज कल्याण संगठन ने रविवार को अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में पुराने बस स्टैंड के चौ. देवीलाल चौक तथा रोहतक गेट के सामने स्थित पंजाबी कॉलोनी में 24 नए पौधे रोपे। समाज कल्याण संगठन ने गोहाना शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए गोद ले रखा है। यह संगठन प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करता है तो वहीं पहले से लगे हुए पुराने पौधों की नियमित रूप से देखभाल करता है।
इस रविवार को पौधारोपण चौ. देवीलाल चौक और पंजाबी कॉलोनी में किया गया। पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की तथा श्रमदान मोनू चौहान, अजीत सिंह, अभिमन्यु, मनोज कुमार, जगदीश चंद्र, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, बलजीत जांगड़ा और सुभाष ने की।