Breaking NewsGohanaPoliticsReligionलोकसभा चुनाव

सोनीपत के नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भले गिरि जी का आशीर्वाद लेने पहुँचे रिंढाणा

 

गोहाना :-5 जून : टिकट मिलने के बाद सबसे पहले रिंढाणा में शीश नवाने पहुंचे | सतपाल ब्रह्मचारी सोनीपत संसदीय सीट के कांग्रेस सांसद निर्वाचित होने के बाद बुधवार को बरोदा हलके के इसी गांव में पहुंचे तथा शीतला माता मंदिर में श्री श्री 1008 महंत भले गिरि जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। रिंढाणा गांव बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल का पैतृक गांव है। सतपाल ब्रह्मचारी की जीत में सबसे बड़ा योगदान बरोदा हलके से मिली 30573 वोटों की लीड का रहा है। यह लीड अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक है। ब्रह्मचारी के साथ विधायक इंदुराज नरवाल, सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली और इसराना के विधायक बलबीर वाल्मीकि भी पहुंचे। सतपाल ब्रह्मचारी को जब कांग्रेस हाईकमान ने सोनीपत सीट से प्रत्याशी बनाया था, तब वह सबसे पहले श्री श्री 1008 महंत भले गिरि जी का आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए रिंढाणा पहुंचे थे। बुधवार को विजय के बाद जब ब्रह्मचारी पुन: रिंढाणा गांव में पहुंचे, तब श्री श्री भले गिरि जी 31 दिन की 5 धूनी अनि तपस्या में लीन थे। श्री श्री भले गिरि जी यह तपस्या जन कल्याण की भावना से लगातार 36 साल से कर रहे हैं सतपाल ब्रह्मचारी तीनों विधायकों के साथ तपस्या स्थल पर ही पहुंचे। वहीं उन्होंने धूनों के बीच तप कर रहे श्री श्री भले गिरि जी महाराज से उनका शुभाशीष प्राप्त किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button