बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बी.पी.एस. की 4 छात्राओं का हुआ चयन
गोहाना :-29 मई : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यू.पी.ए.सी.सी.) के सौजन्य से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग तथा कॉमर्स विभाग की चार छात्राओं को चयनित किया गया है।
यू.पी.ए.सी.सी. की उप निदेशक डॉ अंशु भारद्वाज ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रबंधन विभाग की तीन छात्राओं-गौरी, प्रीति तथा शीतल का चयन बतौर ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर, 4.5 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर किया गया है। वहीं,भारती एयरटेल की ज्वाइंट कैंपस ड्राइव में कॉमर्स विभाग की छात्रा पायल को 5 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर एकाउंट्स मैनेजर के रूप में चुना गया है।
वी.सी. प्रो सुदेश ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. इप्शिता बंसल, कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा तथा प्रबंधन विभाग से डॉ कपिल भी उपस्थित रहे।

