सिविल अस्पताल में गुरूवार को क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर नवीन ने दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में निर्माणाधीन आईसीयू, वार्ड और ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सुझाव भी दिए। सिविल अस्पताल में कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे चरण की असेसमेंट होनी है।
इसके अंतर्गत मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन में अच्छी ग्रेड पाने के लिए अस्पताल प्रशासन मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। इसके अंतर्गत अस्पताल में अलग से आईसीयू तैयार किया जा रहा है। गुरूवार को क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर नवीन ने भी एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा के साथ मिलकर अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश छिल्लर, डॉ. राकेश रोहिल्ला आदि उपस्थित थे।



