हरियाणा के सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नए सत्र के लिए दाखिलों का शेड्यूल
गोहाना :-28 मई : प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए नए शैक्षणिक सत्र के दाखिलों का शेड्यूल मंगलवार को उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिया।
शेड्यूल की जानकारी सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को भी भेजी गई है। यह जानकारी बरोदा गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने दी।
उनके अनुसार दाखिले की समूची प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस के लिए 29 मई से 1 जून तक प्रत्येक कॉलेज को निदेशालय के पोर्टल पर अपनी पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी। इस में कॉलेजों को अपने एडमिशन के नोडल अधिकारी, कॉलेज के बैंक और फीस, सब्जेक्ट ग्रुप और सीटों की पूरी जानकारी प्रदान करनी होगी।
पवन लठवाल ने बताया कि विद्यार्थी एडमिशन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 3 जून से 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।विद्यार्थी अपने आवेदन को ओ.टी.पी. सिस्टम के आधार पर उक्त अंतराल में ही एडिट भी कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदनों की कॉलेजों से वेरिफिकेशन 5 जून से 28 जून तक होगी। काउंसलिंग के राउंड के बारे में वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2 जुलाई और पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 3 जुलाई को जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट के लिए फीस को 4 जुलाई से 8 जुलाई तक जमा करवाना होगा |. दूसरी मेरिट लिस्ट 9 जुलाई को आएगी। उसकी फीस 12 जुलाई तक जमा होगी । पवन लठवाल ने आगे बताया कि पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट की फिजिकल काउंसलिंग 15 जुलाई को होगी। बची सीटों के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल 16 जुलाई को पुन: खोला जाएगा। उसके बाद दाखिलों को 100 रुपए प्रतिदिन के अतिरिक्त शुल्क से आगे बढ़ाया जाएगा।

