Breaking NewsEducationGohanaSocial
गोहाना के गीता विद्या मंदिर की गुलाब की वाटिका में एन.सी.सी. के कैडेट्स ने रोपे पौधे
गोहाना :-27 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में एक गुलाब वाटिका विकसित की गई है। सोमवार को इस वाटिका में स्कूल की एन.सी.सी. की यूनिट के कैडेट्स ने गुलाब के पौधे रोपे। गुलाब वाटिका में हुए पौधारोपण का मार्गदर्शन स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार, छात्र शाखा प्रमुख संतोष भारद्वाज और एन.सी.सी. यूनिट के अधिकारी सोमनाथ ने किया। पौधारोपण का कार्य हरियाणा – 15 बटालियन के कैडेट्स ने किया ।

