अनिल मलिक ने जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किशोर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा-अच्छी आदतें बनाने से कठिन है बुरी आदतों से छुटकारा

गोहाना :-27 मई : अच्छी आदतें इंसान की सफलता की राह में सहायक होती हैं। अच्छी आदतें बनाना कठिन है होता है, लेकिन उससे भी अधिक कठिन होता है बुरी आदतों से छुटकारा पाना। इसलिए अच्छी आदतों का निर्माण करें। ऐसा सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति से ही यह संभव हो सकता है |

सोमवार को यह टिप्पणी मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी और राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने की । वह शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किशोर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे। उनके संबोधन का विषय था : अच्छी आदतें बनाएं, बाधाओं को जाने और उनसे पार पाएं। यह विशेष आयोजन स्कूल में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थापित बाल सलाह परामर्श एवं कल्याण केंद्र में हुआ। अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयुक्त संयोजन स्कूल के सह निर्देशक राज कुमार जांगड़ा और वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा का रहा। राज्य नोडल अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले जीवन के लक्ष्य की पहचान करनी होगी । बाधाएं बहुत आएंगी,लेकिन लक्ष्य से ध्यान नहीं भटकना चाहिए 1 अच्छी आदतें इंसान की सफलता की राह में सहायक होती हैं।

