गोहाना :- सिविल अस्पताल के नजदीक नगर परिषद के पार्क में बने फव्वारे के टैंक में मच्छर का लार्वा मिला। लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवा डालकर लार्वा को नष्ट कर दिया। लार्वा मिलने पर अधिकारियों ने नगर परिषद को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से अधिकारियों ने नप अधिकारियों को फव्वारे के टैंक के समय-समय पर खाली कर साफ करने के निर्देश दिए हैं।
बरसात का सीजन चला हुआ है। यह सीजन मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल होता है। कई दिनों तक पानी खड़ा रहने पर उसमें मच्छर पनपने शुरू हो जाते हैं। शहरवासियों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके अंतर्गत अधिकारी और कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल के नजदीक ही मच्छर का लार्वा मिला। लार्वा अस्पताल के नजदीक बने पार्क में मिला है। इस पार्क में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग और छोटे बच्चे टहलने के लिए आते हैं। इसके अतिरिक्त दिन के समय मरीज भी पार्क में पेड़ों की छाया में बैठ जाते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को पार्क में लगे फव्वारों के टैंक में मच्छर का लार्वा मिला है।
^शहर में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान कुलर एवं पानी की टंकियों की जांच की जा रही है। लार्वा मिलने पर 15 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। नगर परिषद को भी पार्क में फव्वारे के टैंक में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया है। दोबारा से लार्वा मिलने पर दो हजार रुपए तक का चालान किया जाएगा। ब्रह्रमजीत दहिया, एचआई, सिविल अस्पताल, गोहाना



