मदीना की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडी अजय मलिक ने जीता बहादुरगढ़ में हुआ आइटा टूर्नामेंट
गोहाना :-26 मई : गांव मदीना में गोहाना-महम मार्ग स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडी अजय मलिक ने लॉन टेनिस सीनियर ए.आई.टी.ए. (आइटा) टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खिलाड़ी को अकादमी में सम्मानित किया गया। अध्यक्षता अकादमी के संचालक पहलवान अजमेर मलिक ने की।
18 से 25 मई तक बहादुरगढ़ में लॉन टेनिस सीनियर आइटा टूर्नामेंट की प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया । अजय मलिक ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के सौरभ को 6-4 और 7-5 अंक के अंतर और सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान के गौरव को 6-4 और 6-3 अंक के अंतर से पराजित किया ।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अजय मलिक ने उदित कंबोज को 6-2, 6-3 और 6-4 अंक के अंतर से पराजित करके ट्रॉफी कब्जा ली। अजय मलिक को अकादमी में टेनिस कोच सोमबीर मलिक और प्रिंसिपल पूनम मलिक ने अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।