हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच सीएम प्रत्याशी को लेकर चल रही खींचतान पर तंज कसा। कहा कि “सूत न कपास, जुलाहे लट्ठम-लट्ठा”। हुड्डा लोगों को गुमराह करने के लिए दिन-रात झूठ बोल रहे हैं। अभी तक यही तय नहीं कि इनका लीडर कौन है। कांग्रेस की सरकार आने वाली नहीं और यह लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं।
कांग्रेस के पास कुछ नहीं और यह सपने लेते रहें, सपने लेने में कोई टैक्स नहीं। विज ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष ने कभी नहीं माना कि हम काम कर रहे हैं। विपक्ष का काम विरोध करना है, यह कहकर ही यह अपने आप व साथियों को दिलासा देते हैं।
विज बोले- केजरीवाल के मंत्री जेल में पड़े
गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के भाजपा के खिलाफ दिए बयान पर भी पलटवार किया। कहा कि केजरीवाल एक थ्योरी पर काम करते हैं कि “एक झूठ को सौ बार बोल दो तो वह झूठ भी सच साबित होने लगता है”। केजरीवाल आए लूट के खिलाफ थे और आज कांग्रेस के साथ गले मिल रहे हैं।
UCC पर लाखों लोगों ने अपनी राय दी : विज
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के विरोध में मसौदा तैयार करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लॉ कमिशन ने काफी लोगों की राय मांगी है, जिसमें लगभग 20 लाख लोगों ने राय दी है। और भी अपनी राय दे सकते हैं, इसमें क्या ऐतराज है। मगर बनेगा वहीं जो लॉ कमिशन बनाकर देगी।
हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की मैपिंग
विज ने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं की मैपिंग के लिए कंपनी सर्वे कर रही है। उम्मीद है कि अगले माह इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। इसके उपरांत जहां जो-जो स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत होगी, वह उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा कि गुरुग्राम में 700 बेड का अस्पताल, 162 PHC को चिह्नित करके उन्हें नया बनाया जा रहा है।