शहर के पुराने बस अड्डे पर सेतिया नर्सिंग होम और भागराम ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर शहर की प्रथम देहदात्री भगवंती गंगनेजा की पुण्यतिथि पर लगाया गया। शिविर में 87 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त संकलन पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा किया गया। डॉ. सुरेश सेतिया और संदीप सेतिया ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है।
रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। शिविर में सुरेंद्र विश्वास, उधम सिंह, रितिक, अमित चावला, केशव गंगनेजा, सागर सेतिया, दीपक, राहुल, प्रतीक, राजेश, सचिन, जतिन, सुशील, अमित, सचिन, अमन, नवीन, ओमवीर, राजेश, अनुज आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. अनु सेतिया, उषा गंगनेजा, सोमनाथ गंगनेजा, सुषमा सेतिया, विमला गंगनेजा, शिवम, पूजा, सुरेश आदि उपस्थित थे।



