ग्लोबल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर बच्चों की माताओं को अवार्डों से किया अलंकृत
गोहाना :-9 मई : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मदर्स डे पर बच्चों की माताओं को विभिन्न अवार्डों से अलंकृत किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अपनी माताओं का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के लिए दिग्दर्शन स्कूल की चेयरपर्सन उमा जाले का रहा, अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने की तथा संयोजन ग्लोबल किड्स कासल की प्रिंसिपल नेहा जाले ने किया। मुख्य अतिथि एस. आर. के. संस्थान की प्रबंधक अंजू तथा स्कूल के फ्लाइंग अधिकारी के पद पर चयनित पूर्व छात्र ऋषभ की मां गीता देवी रहे। आयोजन में बच्चों के साथ उनकी माताओं को आमंत्रित किया गया तथा उनकी विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। विजेता माताओं को सुपर मॉम, डेजलिंग मॉम, डायनेमिक मॉम, एमिएबल मॉम, प्रो एक्टिव मॉम और परफेक्शनिस्ट मॉम जैसे अवार्ड प्रदान किए गए। प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने मातृ शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला ।

