रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने हवन के बाद किया नामांकन दाखिल , पूर्व सीएम भूपेंद्र बोले: दीपेंद्र ईब थौरे हवाले, जिताओ या हराओ; कार्यक्रम से SRK गुट ने बनाई दूरी
रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा हवन के बाद नामांकन दाखिल किया। इसके बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीपेंद्र ईब थारै हवाले है। इस हालांकि नामांकन से कांग्रेस के एसआरके गुट ने दूरी बनाकर रखी।
रोहतक :-4 मई : कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीबी बत्ता ने शनिवार को पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के नामांकन दाखिल करवाया। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। पार्टी कार्यालय के सामने आंबेडकर चौक पर संबोधित करते हुए कहा, दीपेंद्र ईब थौरे हवाले, जिताओ या हराओ। यूं चुनाव थाम नै लड़ना है।
उन्होंने कहा कि मेरा मन है, एक बार और इनतै टक्कर ले लूं। अब नाम थाम और ना मैं किसी की काबू का। पूरे हरियाणा में जाऊंगा, रोहतक थाम संभाल लेना। हालांकि नामांकन से कांग्रेस के एसआरके गुट ने दूरी बनाकर रखी। साथ में चौधरी बीरेंद्र सिंह भी नामांकन में नहीं आए। जबकि वे सिरसा शैलजा का नामांकन करवाने गए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता जो भीषण गर्मी में पसीना ले रहे हैं, वह प्रदेश की राजनीति में बदलाव लेकर आएगा। पूरे देश में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन बनाया है, क्योंकि भाजपा संविधान को बदलाना चाहती है, इसलिए विपक्ष एकजुट हुआ है। संविधान को बचाना है, क्योंकि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बच पाएगा। रोहतक में ही नहीं, पूरे प्रदेश में 10 सांसद बनाने हैं। लोकसभा चुनाव की जीत प्रदेश में अगली कांग्रेस सरकार बनाने का रास्ता साफ करेगी। दीपेंद्र की जीत का अंतर सबसे ज्यादा होना चाहिए।
हवन के बाद किया दीपेंद्र ने नामांकन, पत्नी श्वेता रही साथ
सुबह कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा हवन के बाद नामांकन दाखिल किया। डी पार्क स्थित आवास पर हुड्डा परिवार पहुंचा और मंत्रों के बीच आहुति डालकर हवन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनकी पत्नी आशा हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व उनकी पत्नी श्वेता ने हवन कुंड में आहुति डाली। इसके बाद चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। साथ में झज्जर की विधायक गीता भुक्कल, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, मां आशा हुड्डा व पत्नी श्वेता मौजूद रही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दूसरे कांग्रेस नेता सीधे पार्टी कार्यालय के बाहर बनाए गए मंच पर पहुंचे।
तीन पूर्व पार्षद फिर कांग्रेसी हो गए
नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार, वार्ड एक से पार्षद कृष्ण सहरावत व वार्ड 9 से पार्षद जयभगवान ठेकेदार ने नामांकन के मौके हुई सभा में पांच साल बाद फिर कांग्रेस का फटका पहन लिया। तीनों पूर्व पार्षद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व मेयर की ओर से चुनावी ड्यूटी लगाने के लिए बुलाई गई मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे।