हौंसलों की उड़ान ओलिम्पियाड में प्रदेश स्तर पर ग्लोबल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रतिष्ठा प्रथम.
गोहाना :-15 अप्रैल : हौंसलों की उड़ान ओलिम्पियाड के दूसरे स्तर की प्रतियोगिता में हरियाणा में प्रथम स्थान गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रतिष्ठा ने प्राप्त किया। इसी स्कूल की छात्रा यशिता और कुंज प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान पर रहे ।
पिछले वर्ष इसी प्रतियोगिता में ग्लोबल पब्लिक स्कूल के ही दो विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
इस बार इस प्रतियोगिता में 90 विद्यालयों के 22 हजार के करीब बच्चों ने भाग लिया। दूसरे स्तर की इस प्रतियोगिता का परिणाम अब घोषित किया गया है। इस प्रतियोगिता में ग्लोबल पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा प्रतिष्ठा प्रथम स्थान पर रही । इसी कक्षा की छात्रा यशिता और कक्षा 6 के छात्र कुंज तृतीय स्थान पर रहे हैं।
प्रथम स्थान पर रही प्रतिष्ठा को स्वर्ण पदक के साथ 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया ।
सोमवार को स्कूल परिसर में प्रिंसिपल प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य 129 बच्चों को भी सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।