2000 के नोट प्रचलन से बाहर होंगे
23मई से 30 सितम्बर तक जमा या बदलवा सकते है रिजर्व बैंक ने अधिसूचना जारी की
2000 रुपए का नोट जल्द ही मार्केट में चलन से बाहर हो जाएगा ।इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट का सर्कुलेशन वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने ग्राहकों को दो हजार के नोट को बैंकों में जमा करवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है। बताते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लंबे समय से 2000 के नोट की छपाई बंद करवा रखी है।आरबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है अब 2,000 रुपये के बैंक नोट नहीं छपेंगे। आरबीआई ने कहा है कि क्लीन करेंसी पॉलिसी के तहत अब 2000 के नोट को सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। जिन ग्राङकों के पास 2000 को नोट मौजूद हैं, वे अभी मान्य होंगे, लेकिन इन्हें 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करवाना जरूरी है। एक बार में 20 हजार रुपए तक की वैल्यू के ही नोट वापस कराए जा सकेंगे। आरबीआई के 19 केंद्रों पर भी नोट बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 30 सितंबर के बाद इन नोटों की कोई वैल्यू नहीं रह जाएगी। बैंक भी अब से 2000 के करेंसी नोट में पेमेंट नहीं करेंगे।