पूठी गांव में पैरा ओलिम्पिक खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीतते रहने वाले खिलाड़ी भूषण सैनी, कोच शमशेर सिंह सम्मानित
गोहाना :-11 अप्रैल : पूठी गांव में पैरा ओलिम्पिक खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीतते रहने वाले खिलाड़ी भूषण सैनी और उनके कोच शमशेर सिंह को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। भूषण सैनी इसी वर्ष जापान और जर्मनी में होने वाले खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं ।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूठी गांव के सरपंच आनंद सिंह ने की। मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव रणदीप उर्फ नान्हा मलिक रहे। विशिष्ट अतिथि आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी रहे ।
भूषण सैनी के कोच शमशेर सिंह ने कहा कि भूषण बचपन से अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दे रहा है। अपने स्कूल के दिनों में भूषण ने अनेक बार स्टेट चैम्पियनशिप फतेह कीं । पैरा ओलिम्पिक खेल जब भी होते हैं, भूषण भारत की झोली में पदक अवश्य डालते हैं। सम्मान समारोह में भूषण सैनी के भाई नीरज सैनी के साथ प्रेम सिंह सैनी, ओम प्रकाश सैनी, बिजेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।