नेशनल चैम्पियनशिप में गोहाना की बॉक्सिंग अकादमी ने जीते 4 पदक
गोहाना :-11 अप्रैल : बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में गोहाना बॉक्सिंग अकादमी के चार खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए। पदक विजेता खिलाड़ियों को गुरुवार को अकादमी में सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने सम्मानित किया ।
भारतीय खेल प्राधिकरण की रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में 30 मार्च से प्रारंभ खेलो इंडिया आर.ई.सी. कंबाइंड नेशनल टैलेंट हंट बॉक्सिंग
चैम्पियनशिप 6 अप्रैल को सम्पन्न हुई । इस चैम्पियनशिप में गोहाना बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने चार पदक अपने नाम किए।
52 किलोग्राम से 55 किलोग्राम के भार वर्ग में शुभम पूनिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में समर ने 55 किलोग्राम से 58 किलोग्राम, निखिल ने 53 किलोग्राम से 66 किलोग्राम भार वर्ग और प्रिंस ने 43 किलोग्राम से 46 किलोग्राम के भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन तीनों खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किए। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कोच विकास मलिक ने की। इस अवसर पर सूबेदार राजू, अनिल पूनिया, सुंदर लाल, वतन मलिक, रणबीर सैनी, सुरेश मलिक आदि मौजूद रहे और पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।