PoliticsState

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा विरोधी खेमा;राज्यसभा. सांसद रणदीप सुरजेवाला , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी इकट्‌ठे होकर चंडीगढ़ पहुंचे।एक ही गाड़ी में तीनों नेता गाड़ी को ड्राइव खुद सुरजेवाला ने किया।

हरियाणा में न कच्ची, न ही पक्की नौकरी दूसरे राज्यों के लोगों को मिल रही नौकरी

हरियाणा कांग्रेस में पहली बार सरकार को घेरने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा विरोधी खेमा एक मंच पर दिखाई दिया। राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी इकट्‌ठे होकर चंडीगढ़ पहुंचे। खास बात यह रही कि एक ही गाड़ी में तीनों नेता सवार थे। इस गाड़ी को ड्राइव खुद सुरजेवाला ने किया।

इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में BJP-JJP सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार की युवा विरोधी नीति के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इससे उनके परिवार पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही उनकी शादियां भी नहीं हो रही हैं।

CMEI रिपोर्ट पर सैलजा ने किए हमले
कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि आज प्रदेश में नाम की सरकार है। भाजपा सिर्फ नारे देने में माहिर है। कहां दो करोड़ रोजगार हर साल मिलने थे लेकिन आज क्या आलम है। हरियाणा सरकार भी हमारे युवाओं के लिए अभिशाप साबित हो रही है।

हमारे युवाओं का हर सेक्टर में नाम होता है, आज हमारा युवा पिछड़ रहा है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक बना है। CMEI की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 37 प्रतिशत बेरोजगारी है, सरकारी नौकरी तो है ही नहीं, प्राइवेट में भी नौकरी की उम्मीद नहीं है।

हरियाणा में न कच्ची, न ही पक्की नौकरी
CET के पेपर के लिए 11 लाख 22 हजार युवाओं ने फॉर्म भरे, कौशल रोजगार निगम में कच्ची नौकरी के लिए लाखों युवाओं ने अप्लाई किया, लेकिन हरियाणा में न कच्ची नौकरी है और न ही पक्की नौकरी है। हरियाणा में आज 2 लाख पद खाली पड़े हैं। हरियाणा का यह दुर्भाग्य है कि वह पद कैसे भरे जाएंगे किसी को भी पता नहीं है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दूसरे राज्यों के लोगों को मिल रही नौकरी
राज्यसभा सांसद और कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम सरकार से तर्कपूर्ण सवाल पूछ रहे हैं। हरियाणा में पद खाली हैं भरे नहीं जा रहे। जो भर्ती होती है वो कोर्ट के पचड़े में डाल दी जाती है। हरियाणा में दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही है। हरियाणा की सरकार युवाओं के भविष्य की भ्रूण हत्या कर रही है। युवाओं को CET में उलझा रखा है। सरकार ने यह भी कहा कि CET पास बच्चों में से किसी भर्ती के 4 गुना बच्चों को बुलाया जाएगा। तो बाकी बच्चे कहां जाएंगे।

राजस्थान में 15 गुना बुलाए जाते हैं बच्चे
हरियाणा में CET पदों पर भर्ती के लिए चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में 15 गुना अधिक बच्चे बुलाए जाते हैं। केंद्र की नौकरियों के लिए भी 12 से 20 प्रतिशत बच्चे बुलाए जाते हैं। फिर हरियाणा में 4 गुना क्यों। अगर बच्चों की क्वालिफिकेशन अलग अलग है तो उनके लिए एक ही टेस्ट कैसे हो सकता है। 12वीं वाले और एमटेक की तुलना कैसे की जा सकती है।

CET में ग्रुप और कैटेगरी पर उठाए सवाल
सुरजेवाला ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के ग्रुप और कैटेगरी पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि हरियाणा में 63 ग्रुप और 401 कैटेगरी बना दी गई हैं। इसको अलग अलग कैसे किया जाएगा। बहुत से बच्चों में सामाजिक आर्थिक आधार पर नंबर मांगे। उनको ये नंबर नहीं दिए, जिनको नहीं देने थे उनको दे दिए। EWS के बच्चों को जनरल कैटेगरी में डाल दिया, जिससे उसे EWS से बाहर कर दिया गया। पेपर में सवालों के सही उत्तर को ऑब्जेक्टस में शामिल ही किया जाता तो बच्चा उत्तर कैसे देगा।

CET को किरण ने बताया कॉमन एक्सप्लोइटेशन टेस्ट
हरियाणा कांग्रेस की नेता और विधायक किरण चौधरी ने कहा कि CET टेस्ट कॉमन एक्सप्लोइटेशन टेस्ट बन गया है। हरियाणा में या तो भर्ती नहीं निकाली, या उसको रद्द कर दिया गया या कोर्ट ने मामले चल रहे हैं, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी। कच्ची नौकरी भी नहीं दी जा रही। पुलिस हर तरीके से विफल हो चुकी कॉन्स्टेबल हरियाणा सरकार भर्ती नहीं कर पा रही है। युवाओं से भर्ती के नाम पर पैसे भरवा लिए। करोड़ों रुपए इकट्ठा कर लिए। लेकिन नौकरी नहीं मिली।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button