रोहतक में नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोहाना के हर्ष, अरमान ने स्वर्ण तो योगेश्वर, सौरभ और प्रिंस ने जीते रजत पदक
गोहाना :-10 अप्रैल : रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में आयोजित सब जूनियर और जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोहाना में खंदराई मोड़ पर स्थित जय बाला जी स्पोर्ट्स अकादमी छा गई। इस अकादमी के हर्ष और अरमान ने जहां स्वर्ण पदक जीते, वहीं योगेश्वर, सौरभ और प्रिंस ने रजत पदक प्राप्त किए ।
जय बाला जी स्पोर्टस अकादमी के कोच नवीन हुड्डा के अनुसार सब-जूनियर और जूनियर वर्ग की नेशनल चैम्पियनशिप 30 मार्च को रोहतक में प्रारंभ हुई और 6 अप्रैल को सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में उनकी
अकादमी के बॉक्सर हर्ष और अरमान ने जूनियर वर्ग में भाग लिया। हर्ष ने 48 किलोग्राम के भार वर्ग और अरमान ने 60 किलोग्राम के भार वर्ग में मुक्के बरसाए। ये दोनों खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
नवीन हुड्डा ने आगे बताया कि सब-जूनियर वर्ग में उनकी अकादमी के योगेश्वर नागर, सौरभ और प्रिंस ने प्रतिभागिता की। योगेश्वर नागर ने 52 किलोग्राम, सौरभ ने 54 किलोग्राम और प्रिंस ने 64 किलोग्राम के भार वर्ग में हिस्सा लिया। इन तीनों खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त किए।
बुधवार को अकादमी में लौटने पर पांचों पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा और अध्यक्ष अनिल मोर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर सोमवीर फौगाट, विजय शर्मा, मनजीत सहरावत, सतबीर मोर, अजय पहलवान आदि भी मौजूद रहे।